शिमला-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के होस्टल में बंद छः विदेशी छात्र इन दिनों बोर तो हो रहे हैं, लेकिन फिर भी इस संकट की घड़ी में वो देश व दुनिया के साथ खड़े हैं। छात्रों को कहना है कि वह किताबें पढ़कर और खाना बनाकर इन दिनों को काट रहे है। अहम यह है कि कर्फ्यू के दौरान इन छात्रों को खाना बनाना तक आ गया है। अफगानिस्तान से आए इन छात्रों ने हिमाचल की डीश को भी अच्छे से बनाना सीखा दिया है। बता दें कि विश्वविद्यालय के सभी होस्टल इन दिनों खाली है। मात्र 12 से 14 होस्टलों में छः विदेशी छात्रों को ही नजर बंद रखा गया है। इन छात्रों का कहना है कि इस स्थिति ने उन्हें अकेले रहना और खाना बनाने के साथ ही और भी कई अनुभव दिए है। बता दें कि विश्वविद्यालय में छः विदेशी छात्रों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। खाने पीने से लेकर इन छात्रों को मेडिकल सुविधाएं भी प्रदेश विश्वविद्यालय में दी जा रही हैं। एचपीयू में पढ़ने वाले 20 विदेशी छात्रों को बाहर प्राइवेट पीजी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह छात्र भी कहीं बाहर नहीं जा रहे है। पीजी के अंदर रहने के ही आदेश इन्हें दिए गए है। बता दें कि एचपीयू प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन छात्रों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रख रहा है।
The post कर्फ्यू में फंसे विदेशी छात्रों को सिखाया खाना बनाना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment