शिमला-कोरोना की इस महामारी में सरकार की आर्थिंक रूप से सहायता के लिए विद्यार्थी परिषद भी आगे आई है। विद्यार्थी परिषद् ने 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पीएम केयरस फंड में दान देने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया। जिस अभियान में विद्यार्थी परिषद् ने पूरे प्रदेश के छात्रो से अपनी पोकेट मनी से न्यूनतम 100 रूपए दान देने का आग्रह किया। इस अभियान में छात्रो के साथ प्रध्यापको और अन्य समाज ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने बताया कि 10 दिन चले इस अभियान में कुल 29,00,339 की धनराशि पीएम केयरस फंड में जमा करवाई, जिसमें 6297 विद्यार्थी,386 प्रध्यापक, एवं 776 अन्य लोगो समेत कुल 7459 लोगो ने इस अभियान में दान देकर सहभागिता सुनिश्चित की । विद्यार्थी परिषद् ने सभी दानवीरों का हार्दिक धन्यवाद किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश तालाबंदी के समय अपने सेवा कार्य निरन्तर जारी किए हुए है, जिसमे स्थानीय अवस्यक्ताओ के अनुसार प्रशासन के साथ मिलकर खाद्य सामग्री ,राशन ,मास्क , सेनेटाइजर प्रदान करने के साथ साथ अस्पतालों में रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दो रक्तदान शिविरों का आयोजन भी कर चुका है।
The post एबीवीपी ने जुटाई राशि appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment