पांच बजे तक खुले रहेंगे राशन डिपो

रामपुर बुशहर में प्रशासन ने जारी किए निर्देश, लोगों की भीड़ जमा न हो, इसलिए लिया फैसला

रामपुर बुशहर – सरकारी राशन डिपो अब हर दिन पांच बजे तक खुले रहेंगें। राशन डिपो में ग्रामीणों की भीड़ न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने राशन डिपो के खुले रहने का समय पांच बजे तक कर दिया है। पहले डिपो के खुले रहने का समय एक बजे तक था। जिसमें ये शिकायतें आ रही थी कि इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ डिपो के बाहर इकट्ठी हो जाती है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम बिगड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए अब रामपुर व ननखड़ी के सरकारी डिपो को शाम पांच बजे तक खुले रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है। वहीं सभी डिपो संचालकों को ये भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वह पंचायत में वार्ड वाइज राशन को वितरण करे। ताकि डिपो में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी न हो।

The post पांच बजे तक खुले रहेंगे राशन डिपो appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews