रॉ मैटीरियल की दुकानें बंद, कैसे करें काम

रामपुर बुशहर-20 अप्रैल के बाद प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में कई प्वाइंट पर छूट दी है। लेकिन उस छूट का लोगों को फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश सरकार ने कामगारों को काम की मंजूरी दे दी है लेकिन जहां से इन कामगारों को निर्माण सामग्री है उन दुकानों को खोलने की मंजूरी अभी नहीं दी गई है। ऐसे में बिना निर्माण सामग्री कामगार वर्ग कैसे कार्य करेगा, इसको लेकर संशय बना हुआ है। केंद्र सरकार की एडवाइजरी के रामपुर उपमंडल में भी लोक निर्माण विभाग, आईपीएच और निर्माण कार्यों को करने की अनुमति मिली है। ऐसे में बिना सामान मजदूर क्या कार्य कर पाएंगे। रॉ मैटीरियल से जुड़ी दुकानों को खोलने की अभी तक अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में मजदूरों के कार्य भी अधर में है। लॉकडाउन के दूसरे चरण में कर्फ्यू के दौरान मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर, मोबाइल रिपेयर, आईटी रिपेयरिंग, प्लंबर, कारपेंटर, भवन निर्माण, कृषि-बागबानी कार्य, मनरेगा कार्यों सहित लोक निर्माण विभाग, आईपीएच विभाग सहित चुनिंदा विभागों को कार्य करने की अनुमति दी गई है, लेकिन इन कार्यों से जुड़ी सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब मजदूर वर्ग को निर्माण के लिए निर्माण सामग्री ही नहीं मिलेगी तो वह क्या कार्य करेगा। सीमेंट, सरिया, स्पेयर पार्ट्स, लकड़ी के डिपो, सेंटर फिटिंग संबंधी सामान की दुकानें बंद पड़ी हैं। बिना निर्माण सामग्री मजदूरों का कार्य करना नामुमकिन है। ऐसे में मजदूर वर्ग को मिली राहत भी परेशानियों से भरी हुई है। मजदूर वर्ग संशय में है कि बिना सामान कार्य कैसे होगा। बीते एक माह से जहां लॉकडाउन होने के कारण मजदूर वर्ग बेरोजगार पड़े हैं, वहीं अब सरकार द्वारा दी गई रियायत भी मजदूरों के लिए कोई राहत नहीं ला पाई है।

The post रॉ मैटीरियल की दुकानें बंद, कैसे करें काम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews