शिमला मीट मार्केट में मांस की खरीददारी में आई गिरावट

शिमला-कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहकार मचा दी है। अब कोरोना का शिमला के मीट मार्केट  पर भी साफ देखा जा सकता है। शिमला के सब्जी मंडी में मीट की खदीदारी इन दिनों 20 प्रतिशत तक रह गई है। वहीं शहर के उपनगरों में इन दिनों फ्रेश मीट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोगों ने अब मास खाने से परहेज कर रहें है। लोगों में यह अफवाह है कि कोरोना वायरय मीट खाने से भी फैल सकता है जिसके चलते लोग चिंतित हैं। इसी कड़ी में शिमला में कोरोना वायरस के कारण सब्जी मडी के मीट बाजार बेहद निचले स्तर पर आ गया है। जिसके चलते 150 से 160 तक बिकने वाला मुर्गा के किमतों में इन दिनों गिरावट आई है। दरअसल, कोरोना वायरस का लोगों के दिलों में बैठी दहशत ने मुर्गे की मीट व्यापार को गिरा दिया है। मीट का सेवन करने से कोरोना वायरस होने की अफवाह ने कहीं ना कहीं लोगों को मीट से दूरी बनाने को मजबूर कर दिया है। जिसके चलते मुर्गे का मीट का व्यापार मात्र 30 प्रतिशत रह गया है। जसके चलते मीट व्यापारी बेहद परेशान हैं। मीट बाजार में भी सन्नाटा पसरा पड़ा है। हालांकि स्वास्थ्य सलाहकारों का यह भी कहना है कि मीट के सेवन से परहेज करें। कच्चा या अधपका मीट न खाएं। कोशिश करें कि सिर्फ अच्छे से साफ सफाई से बना हुआ घर का ही मीट का सेवन करें। ऐसे में इन दिनों मीट बाजार में फ्रेश मीट भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। कोरोना के अफवाह को लेकर मुर्गा, मीट, मछली, अंडा के दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।  मीट दुकानदारों ने बताया कि कोरोना ने बाजार पर असर ही नहीं किया बल्कि पूरी तरह बाजार की दुर्गति कर दी है। उन्होंने बताया कि करीब  पिछले कई दिनों से मुर्गे की बिक्री में 90 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई है। पहले प्रत्येक दिन चार क्विटल मुर्गा की बिक्री होती थी, आज 10 किलो बिक्री पर भी आफत है। 20 रुपये किलो भी मुर्गा लेने के लिए कोई तैयार  नहीं है।  इस वजह से मुर्गा व्यवसाय भीषण मंदी के संकट से गुजर रहा है। हालांकि कोरोना वायरस का अफवाह पूरे समाज में फैल चुकी है। जिस वजह से लोग मुर्गा, अंडा, मछली, मीट से परहेज कर रहे हैं। जबकि ऐसा कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। लोगों के दिल-दिमाग में यह अफवाह बैठ गया है कि कोरोना वायरस मुर्गा, मीट मछली, या अंडा में पाया जाता है।

The post शिमला मीट मार्केट में मांस की खरीददारी में आई गिरावट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews