ऑनलाइन काउंसलिंग करेगी एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी

शिमला – कोरोना के खौफ के चलते जहां छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसे देखते हुए एपीजी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहल शुरू की है। इस पहल के  माध्यम से अब छात्रों को घर बेठे ही पढ़ाई करने में आसानी होगी। भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस की दहशत के चलते लॉकडाउन से गुजर रहे हैं। इस लॉकडाउन  से छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। ऐसे में अभिभावकों व शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों, शिक्षकों  को अपने बच्चों व छात्रों की पढ़ाई व करियर को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है।  कुलपति चौधरी ने कहा कि अब जमाना ऑनलाइन व डिजिटल का आ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी  द्वारा छात्रों की सहायता के लिए फोन पर व्हट्सऐप, यूट्यूब चैनल, ट्विटर, यूनिवर्सिटी स्टडी सॉफ्टवेयर, प्रवेशऐप वेबसाइट व गूगल पर करियर काउंसिलिंग के लिए विशेष ऑनलाइन काउंसिलिंग व प्रवेश सेल का गठन किया है। इस करियर  सेल का गठन 10 वीं व 12वीं के बाद हायर स्टडीज के लिए जाने वाले छात्रों के लिए सही करियर विकल्प चुनने में मदद करना है।

 

The post ऑनलाइन काउंसलिंग करेगी एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews