ओडी में लगी आग, सामान राख

उपमंडल कुमारसैन के बाजार में मोबाइल की दुकान में पेश आई आगजनी की घटना

कुमारसैन-उपमंडल कुमारसैन के ओडी बाजार में मोबाइल की दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई । स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और बड़े हादसे से बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुकान नरेश कुमार गांव मधवानी, तहसील कुमारसैन की थी, जो लॉकडाउन की वजह से बंद थी। रविवार सुबह लोगों ने देखा कि दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा है। लोगों ने अग्निशमन विभाग व पुलिस को सूचना दी। पुलिस को प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। दुकान के अंदर मोबाइल, चार्जर, कॉस्मेटिक का सामान गिफ्ट पैक व अन्य सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। नरेश कुमार के मुताबिक उसका लगभग सात-आठ लाख का सामान जलकर राख हो गया है। अग्निशमन विभाग कुमारसैन प्रभारी शोंकिया राम ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत ही वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया। अगर समय रहते अग्निशमन की टीम न पहुंचती तो साथ लगती दुकानों का भी नुकसान हो सकता था। उधर, एसडीएम कुमारसैन निशांत तोमर ने बताया कि दुकान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। पटवारी को नुकसान के  आंकलन के लिए निर्देश दे दिए गए है।

The post ओडी में लगी आग, सामान राख appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews