प्रशासन के संपर्क में रहें प्राध्यापक

शिमला-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने सोमवार को ऑनलाइन शिक्षण कार्य की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने आगामी स्नातकोत्तर की परीक्षाओं की तैयारियों की भी समीक्षा की। कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने फैकल्टी, वैधानिक अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना वायरस (कोविड-19) के उत्पन्न परिस्थितियों के अनुरूप कार्य करें, ताकि सभी कार्य सुचारू रूप से किए जा सके और विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो।  उन्होंने सभी शैक्षणिक विभागों के प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि वे प्रशासन के संपर्क में रहे हैं, और वर्तमान में जारी ऑनलाइन शिक्षा के दौरान यदि स्टडी मैटीरियल में कुछ अतिरिक्त सूचना शामिल करने की जरूरत पड़े तो इसके लिए शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। कुलपति ने सभी मान्यता प्राप्त कालेजों के प्रधानाचार्यों को विश्वविद्यालय के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। किसी की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए यूजीसी ने घर बैठे पढ़ाई करने की व्यवस्था के लिए विश्वविद्यालयों और कालेजों को निर्देश दिए हैं। फिलहाल एचपीयू ने अब ऑनलाइन स्टडी के लिए जो सतर्कता बरती है, वह अहम है, ऐसे में देखना होगा कि अब एचपीयू के छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कितनी सफल होती है।

The post प्रशासन के संपर्क में रहें प्राध्यापक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews