एफआरयू में लगाने पड़ रहे इंजेक्शन

ठियोग-कोरोना महामारी को रोकने के लिए जहां जनता सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही कर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जान खतरे में डाल दी है। कपिल ठाकुर, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोटखाई ने कहा कि चिकित्सा खंड जुब्बल कोटखाई में पीएचसी में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को लगने वाले टीके एफआरयू कोटखाई में लगवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन एफआरयू कोटखाई में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को लेकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिसमें प्रशासन द्वारा व्यवस्था सही न होने के कारण सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की धज्जियां उड़ रही हैं। कपिल ने कहा सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को पीएचसी में टीके लगाए जाते थे, लेकिन पीएचसी में इन टीकों की सुविधा उपलब्ध न होने से लोगों को मजबूरन एफआरयू कोटखाई जाना पड़ रहा है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना का सबसे अधिकतर प्रभाव बच्चों पर पड़ता है और पीएचसी में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण लोगों को गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जान जोखिम में डालकर एफआरयू कोटखाई जाना पड़ रहा हैं। कपिल ठाकुर ने कहा कि बड़े दुख की बात हैं कि सरकार और स्थानीय प्रशासन वैश्विक कोरोना बीमारी के कहर में भी इतने असंवेदनशील हैं कि जनता को पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण प्राथमिक उपचार के लिए एफआरयू कोटखाई जाना पड़ रहा है। कपिल ठाकुर ने कहा कि कोटखाई क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा है, जिसमें एक दर्जन के लगभग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो दर्जन स्वास्थ्य उपकेंद्र व आयुर्वेदिक औषद्यालय मौजूद हैं। स्वास्थ्य केंद्र हर पंचायत में खोले गए हैं और सरकार इन केंद्रों का उपयोग कर लॉकडाउन और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) को देखते हुए गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को टीकों की सुविधाएं दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर स्वास्थ्य संस्थानों में पिछले दो वर्षों से अधिकारियों और कर्मचारियों के पद रिक्त पडे़ हैं, जिन्हें युद्धस्तर पर भरा जाए।

 

The post एफआरयू में लगाने पड़ रहे इंजेक्शन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews