शिमला-कोरोना वायरस के चलते शहर में लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य पिछले कई दिनों से ठप पड़े हैं। हालांकि कुछ कार्य को पूरा करने का कार्यकाल भी बढ़ाया गया है। शहर में पिछले कुछ महीनों से सड़क मरम्मत कार्य और धंसते रिज को बचाने का कार्य प्रमुखता से चलाया गया है। अब प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद लोक निर्माण विभाग जल्दी कार्य शुरू करने जा रहा है। वही शहर की सड़कों का मरमत कार्य 21 अप्रैल से ही शुरू किया जाएगा ताकि शहर में माहौल शांत होने के बाद सभी सड़के चकाचक हो सके और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकें। इसके अलावा शहर के सर्कुलर रोड पर वर्षाशालिका का निर्माण कार्य भी किया जा रहा था लेकिन अब ये कार्य भी अप्रैल के बाद ही शुरू किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग का सबसे मुख्य कार्य धंसते रिज को बचाना है जिसके सैंपल आईआईटी रुढ़की ने ले लिए हैं बस उसकी जांच करना बाकी था लेकिन कोरोना के कहर ने इसकी रफ्तार रोक दी थी लेकिन अब मिट्टी की जांच का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इसके अलावा शहर की खराब पड़ी सड़कों का मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जा सकता है। शहर की सभी सड़कों का मरम्मत कार्य किया जाना है जिसमें भराड़ी, कुफताधार, चुराट नाला और अन्य कई सड़कों पर टायरिंग की जानी है वही शहर के मुख मार्ग पर भी मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके अलावा ढली से हीरानगर एनएच का कार्य भी किया जाएगा।
The post धंसते रिज को जल्द मिलेगी संजीवनी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment