कर्फ्यू पास के लिए डीसी आफिस में भीड़

सामाजिक दूरी की नहीं की जा रही पालना, लोग दरकिनार कर रहे प्रशासन के आदेश

शिमला-कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन के आदेशों को प्रशासन जहां एक ओर शहर  में पालना करने के प्रयास में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर तहसील कार्यालय में पास बनाने के लिए उमड़ने वालों की भीड़ प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई है। शिमला में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन के आदेशों को प्रशासन, जहां एक ओर शहर में पालना करने के प्रयास में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर उपायुक्त कार्यालय में पास बनाने के लिए उमड़ी भीड़ प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई है। मौके पर तैनात पुलिस कर्मी के कहने पर भी लोग सामाजिक दूरी नहीं बना पा रहे हैं। गौर हो कि शिमला में जिस तरह से 20 अप्रैल तक लॉकडाउन की स्थिति थी। इसके बाद अब लोगों को कहीं कार्यालय न जाना पड़े। साथ ही कार्यालय जाने के लिए कर्फ्यू पास की आवश्यकता अधिक रहेगी। इसे देखते हुए सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर तो एक लंबी सी लाइन लोगों की लगी रही। इस लाइन में खड़े लोग पुलिस प्रशासन के लिए भी काफी परेशानी खड़ी कर रहे थे। वहां पर लोगों को सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए बार-बार आग्रह करना पड़ रहा था। उसके बाद ही कहीं लोग दूर-दूर हट रहे थे। शिमला में लोग सोमवार को पुलिस प्रशासन और डीसी कार्यालय में काम कर रहे लोगों से भी गुस्सा कर रहे हैं कि उन्हें अच्छे से अधिकारी कॉपरेट नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के आदेशों की पालना सख्ती से करवाए जाने के चलते सरकारी कर्मचारी एवं आम नागरिक अपनी सुविधाओं के लिए सुबह से ही कार्यालयों के बाहर पास बनाने के लिए जुटे रहते हैं, जिनमें अधिकांश संख्या में सरकारी कर्मचारियों की नजर आती है, जबकि प्रशासन ने बार-बार कर्मचारियों को अवगत करवाया कि विभागीय पहचान पत्र के आधार पर वह अपने कार्यालय तक आ-जा सकते हैं। वहीं पास बनाने वालों की भीड़ के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को अन्य कामों में भी परेशानियां उठानी पड़ रही है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की ओर से कर्फ्यू और लोकडाउन लागू किया गया है। इस बीच लोगों को जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलना पड़ रहा है और कई लोगों को अपने कारोबार खासतौर पर किराना, मेडिकल स्टोर और अन्य सेवाएं लोगों को मुहैया करवाने के लिए व्यापारियों की भीड़ कर्फ्यू पास लेने के लिए डीसी कार्यालय के बाहरजुट रही है। इस भीड़ को काबू करना पुलिस कर्मियों के लिए भी एक चुनौती बनता जा रहा है।

The post कर्फ्यू पास के लिए डीसी आफिस में भीड़ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews