सुन्नी-रमजान का पवित्र महीना आरंभ हो गया है। जिसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोग महीना भर रोजे रखेंगे एवं नमाज पढे़ंगे। अमूमन मस्जिदों में अता की जाने वाली नमाज पर इस मर्तबा कोरोना की काली छाया पड़ गई है। ऐसे में लोगों को घर पर रहकर ही धार्मिक गतिविधियां करनी पड़ रही हैं। लॉकडाउन के चलते किसी भी धर्म स्थल पर धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। जिस कारण पुलिस एवं प्रशासन की नजरें भी ऐसी गतिविधियों पर ज्यादा है। समय की नजाकत को देखते हुए धार्मिक संगठनों ने भी लोगों से धार्मिक स्थल पर ऐसी कोई भी गतिविधियां न करने की लोगों से अपील की है, जिससे कानून की अवहेलना हो। अल्पसंख्यक समुदाय सुन्नी एवं आयशा मस्जिद सुन्नी के अध्यक्ष मुश्ताक कुरैशी ने समुदाय के लोगों से अपील की है कि इस बार रमजान की रस्में अपने घरों पर ही आयोजित की जाएं। साथ ही उन्होंने सुन्नी तथा आसपास रहने वाले मुस्लिम संप्रदाय के लोगों से आग्रह किया है कि यदि बाहर से कोई भी व्यक्ति आता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जाए, ताकि कानून के तहत पूरी प्रक्रिया अमल में लाई जा सके।
The post घरों में ही अदा करें रमजान की रस्में appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment