रामपुर बुशहर-रामपुर में बाहरी स्थानों से प्रवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति अब सीधा क्वांरटाइन सेंटर जाएगा, इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने 15 स्थान चयनित किए हैं, जिसमें लोगो को क्वांरटाइन करने के साथ-साथ उनके खाने पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है। यह निर्णय सोमवार को उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान की अध्यक्षता मे संपन्न हुई एक विशेष बैठक के दौरान लिया गया। बैठक मे मौजूद रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उपमंडलाधिकारी ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का भी जायजा लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संबंधित क्षेत्रों के बीडीओ के माध्यम से घर घर जाकर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे, जिसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि कफर्यू के दौरान अभी 900 जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचा दिया गया और 1500 के करीब लोग हैं जो किसी ठेकेदार के पास काम करते हैं तो उन्हें ठेकेदार के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि किसी राशन की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि उपमंडल की जितनी भी तहसील व उप तहसील हैं वहां पर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से दवाइयां, बच्चों की किताबें व जरूरी सामान घर द्वार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कम से कम लोग घरों से बाहर निकले। इसके लिए पहले की लोगों से ऑर्डर ले लिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी व राशन उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन की ओर से अनुमति दी गई है। उपमंडल के लगभग सभी क्षेत्रों की ओर सब्जियों व राशन की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर शहर व नजदीक लगते क्षेत्रों में एसडीएम कार्यालय से होम डीलीवरी दी जा रही हैए जिसमें अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों तक हर तरह की सहायता पहुंचाई जा चुकी है। बैठक मे विशेष तौर पर निर्णय लिया गया कि अब रामपुर में बाहरी स्थानों से आने वाले किसी भी व्यक्ति को सीधे क्वांरटाइन किया जाएगा।
The post अब रामपुर आए, तो होंगे क्वारंटाइन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment