अपनी-अपनी पंचायत सीमाओं को कर लें सील

चौपाल-एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार द्वारा एक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है, जिसके तहत लॉकडाउन, सैंपल टेस्टिंग, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अनेक महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है, लेकिन सरकार के भरसक प्रयासों के बावजूद यह देखने में आया है कि कोरोना के खिलाफ  लड़ाई में छोटी-छोटी चूक से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ  यह लड़ाई सरकार,  पुलिस प्रशासन या स्वास्थ्य कर्मियों तक सीमित नहीं है, हर शख्स को इस महामारी को हराने के लिए एक सैनिक की तरह कार्य करना पड़ेगा। उपमंडल की जनता को एक ही कार्य करना है, बस घर में रहना है। एसडीएम चौपाल ने कहा कि पंचायतीराज का लोकतांत्रिक प्रणाली में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध इस जंग में पंचायत प्रतिनिधियों को आगे आना होगा। सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी-अपनी पंचायत की सीमाओं पर पंचायत प्रधान, उपप्रधान व उनके सहयोगी सदस्यों को कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है और यदि कोई भी व्यक्ति गाड़ी से या पैदल चलकर आता है, तो इसकी जानकारी एसडीएम कार्यालय चौपाल के दूरभाष नंबर-01783260014 पर दें। इतना ही नहीं यदि कोई व्यक्ति कर्फ्यू पास बनाकर भी बाहरी राज्य या कोरोना संक्रमित क्षेत्र से पंचायत सीमा में आता है, तो इसकी भी जानकारी प्रशासन को दें। बाहर से आने वाले लोगों को 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाता है। आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, सब्जियों आदि के वाहनों में भी अवैध रूप से बाहरी जिलों से या राज्य से आने की शिकायतें मिल रही हैं।

The post अपनी-अपनी पंचायत सीमाओं को कर लें सील appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews