राठौर ने दी सरकार को सलाह

शिमला-शिमला। कांग्रेस ने प्रदेश में अब तक कोरोना के सात मामले पाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से इसकी रोकथाम के लिए सभी को अपना पूरा सहयोग देने का आह्वान किया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि अगर उनके आसपास कोरोना से संबंधित कोई भी संदिग्ध हो तो इसकी पूरी सूचना उन्हें अपने निकट प्रशासन को देनी चाहिए, जिससे इस गंभीर खतरे से निपटा जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि दिल्ली में तब्लीगी जमात में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को बगैर किसी झिझक के सामने आना चाहिए और अपने स्वास्थ्य की पूरी जांच करवानी चाहिए। देश के सामने आज एक गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है, जिससे निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना है। उन्होंने कहा कि इससे पहले की कोरोना प्रदेश में एक गंभीर चुनौती बन जाए हमें सभी को सुरक्षा के लिहाज से सजग होना है। राठौर ने प्रशासन से कहा कि जो लोग इस महामारी को लेकर नियमों का पालन नही कर रहें है उन लोगों के खिलाफ उन्हें कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से कर्फ्यू के कारण फंसे उन लोगों की भी पूरी सुध लेने को कहा है ( राठौर ने सरकार से कहा है कि प्रदेश में अधिकतर लोग बागबानी, खेतीबाड़ी करते है जबकि एक बड़ी जमात बेरोजगारों की है, जो छोटामोटा करोबार कर अपना जीवन यापन करते है,उन सभी के लिए कोई ऐसा आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए जिससे इन लोगों को कोई राहत मिल सके।

The post राठौर ने दी सरकार को सलाह appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews