शिमला-शिमला की सब्जी मड़ी में इन दिनों सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। खास तौर पर लोकल सब्जियां हैं उनकी डिंमाड इन दिनों काफी देखी जा रही है। वहीं दामों की बात करें तो सब्जियों के दामों पर जिला प्रशासन की नजर है। हर रोज सब्जियों व फलों के दामों को निधारित किया जा रहा है। लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते सब्जियों के भाव गिर गए हैं। इससे एक तरफ किसानों का नुकसान हो रहा है तो दूसरी तरफ आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले सप्ताह में सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे थे। कुछ बिचौलियों ने काफी मुनाफा भी कमाया। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस पर काबू पाया और दामों को हर रोज जारी किया जाता है उसी के आधार पर दुकानदारों को ग्राहकों को सब्जियां बेचनी पड़ती हैं। इसके साथ ही दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाना प्रशासन ने अनिवार्य किया है ताकि लोगों को सही व उचित मूल्य पर सब्जियां मिल सकें। इन दिनों की बात करें तो सब्जियों के दामों में काफी गिरावट आई है। जिससे आम जनता खास तौर पर मजदूर वर्ग है को अच्छे दामों में ताजा सब्जियां मिल रही हैं। दामों में गिरावट की बात करें तो इसका एक कारण यह भी देखा जा रहा है कि लोग अपने घरों में बंद हैं। लोगों को काम काज बंद है। ऐसे में यदि खाने पीने के सामानों में बढ़ोतरी होगी तो आम जनता को काफी परेशानी होने वाली है। ऐसे में जिला प्रशासन इस बात को बखूबी से निभा रहा है कि सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी न हो। कर्फ्यू में दी गई तीन घंटे के ढील के दौरान ही दुकानें लग रही हैं। कुछ एक दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते शिमला की सब्जी मंडी में ले तो जा रहा है, लेकिन उसे सब्जी का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। साप्ताहिक हाट बाजार बंद होने के कारण आवक के हिसाब से सब्जियों की बिक्री नहीं हो पा रही है। इसके चलते सब्जी मंडी में ही सड़ रही है।
सब्जियों के दाम
सब्जी रुपए
टमाटर 29-44
आलू 25-30
प्याज 18-20
बंदगोभी 12-12
फूलगोभी 10-13
मटर 22-32
खीरा 18-29
शिमला मिर्च 15-22
भिंडी 58-58
करेला 29-44
गाजर 36-38
मूली 23-29
The post शिमला की सब्जी मंडी में लुढ़के सब्जियों के दाम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment