बड़ागांव पंचायत प्रदेश में अव्वल

कुमारसैन-पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकास खंड नारकंडा की ग्राम पंचायत बड़ागांव को ग्राम पंचायत विकास योजना अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 22 अप्रैल को विभिन्न राज्यों की आवार्ड की विजेता पंचायतों की सूची जारी की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश में अव्वल पंचायत का खिताब बड़ागांव पंचायत को मिला है जिससे नारकंडा ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ागांव क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। ग्राम पंचायत बड़ागांव प्रधान योधराज ठाकुर ने अवार्ड प्राप्ती पर खुशी जताई और समस्त पंचायतवासियों को इसकी हार्दिक बधाई दी है। योधराज ठाकुर ने कहा कि आज जो पंचायत को सम्मान मिला है, इसका श्रेय जनता को जाता है जिन्होंने हर कदम पर पंचायत का सहयोग कर विकास के कार्यों में अपना योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि बड़ागांव पंचायत में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाएं लोगों के सहयोग से सुचारू रूप से चल रही है। जल्द ही पंचायत एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में उभर कर सामने आएगी। प्रधान ग्राम पंचायत बड़ागांव ने बताया कि कोरोना संकटकाल में भी पंचायत में सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है और मास्क व राशन संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पंचायत द्वारा नियमित रूप से की जा रही हैं। बताते चलें कि इस अवार्ड के साथ पंचायत को विकासात्मक कार्य के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

The post बड़ागांव पंचायत प्रदेश में अव्वल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews