शिमला-कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने रविवार को सुबह ढली सब्जी मंडी का दौरा कर वहां सब्जी उत्पादकों, आढ़तियों, सब्जी ढुलाई में लगे चालकों व लेबर से बातचीत कर उनकी समस्याओं की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से आ रही उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। सब्जी उत्पादकों ने राठौर को बताया कि एक तो उन्हें घर पर ही लेबर न मिलने की बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपने उत्पाद खेतों से खुद पीठ पर लाद कर मुख्य सड़कों तक लाना पड़ रहा है। आने-जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों ने बताया कि उन्हें भी अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से गाडि़यां कम है पुलिस की कड़ी चैकिंग से उन्हें परेशान होना पड़ता है। उन्हें रास्ते में खाने-पीने का अभाव भी सहना पड़ रहा है। राठौर ने कहा कि ढली में आढ़तियों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से बाजार में लोगों की आवाजाही बहुत ही कम है। शिमला में मांग और आपूर्ति में ज्यादा अंतर होने से किसानों को उचित मूल्य देने में वह असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि इस समय सब्जियां प्रदेश से बाहर दिल्ली की मंडियों में नहीं जा पा रही है। फिर भी वे जितना संभव हो रहा है वह पूरा माल खरीद रहे हैं। उन्होंने आढ़तियों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि वे किसानों को उनकी उपज का पूरा लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्यापार विभाग के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर भी साथ थे।
The post ढली मंडी में पहुंचे राठौर, जाना दर्द appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment