शिमला-कांग्रेस ने शिमला के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर आरोप लगाया है कि वह एक जिले से दूसरे जिले में आने जाने वालों को दी जाने वाली अनुमति, लॉकडाउन पास जारी करने में भेदभाव कर रहा है। उनका कहना है कि पास मनमाने ढंग से भाई भतीजावाद से जारी हो रहे हैं। कांग्रेस आपदा सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने कहा है कि कांग्रेस को ऐसी शिकायतें मिल रही है कि उन्हें शिमला से दूसरे जिला सोलन, बिलासपुर, मंडी या दूसरे किसी भी अन्य जिले में उनके घर जाने की कोई अनुमति नहीं मिल रही है। ऑनलाइन आवेदन करने पर केवल रिक्वेस्ट रिजेक्ट की सूचना ही दी जा रही है, उसमें इसका कोई कारण नहीं दिया जा रहा है। हिमराल ने कहा है कि एक ओर प्रदेश सरकार कह रही है कि किसी भी नागरिक को उसके घर जाने और कृषि कार्य के लिए अनुमति दी जा रही है परंतु यह देखा जा रहा है कि यह अनुमति भाजपा के इशारे या प्रभाव से ही जारी की जा रही है। कांग्रेस ने शिमला जिला मजिस्ट्रेट से मांग की है कि वह बताए कि उन्होंने अब तक कितने पास जारी किए हैं और कितने रद्द। हिमराल ने कहा कि ऐसे सभी आवेदन मंजूर किए जाने चाहिए जो शिमला में पिछले एक महीने से रुके पड़े हैं और अब प्रदेश के भीतर अपने घर खेती बाड़ी या अन्य कामकाज के लिए जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन का ऐसा ही भेदभाव पूर्ण रवैया रहता है तो कांग्रेस को कोई भी सख्त रुख अपनाना पड़ सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट और उनके कार्यकाल की ही होगी।
The post सिफारिश पर दिए जा रहे पास, कांग्रेस ने जड़े आरोप appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment