रामपुर में लॉकडाउन की हो रही अवहेलना, गाडि़यों के जमघट में सैकड़ों लोग पहुंच रहे शहर
रामपुर बुशहर-कोरोना के खौफ को नजरअंदाज करना रामपुर को कहीं महंगा न पड़ जाए। रामपुर में भले ही अभी तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस लाइलाज बीमारी को नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है। जिस तरह से हर दिन रामपुर में लोग जुट रहे हैं, वह खतरे की घंटी है। गुरुवार को तो मानो रामपुर में गाडि़यों का सैलाब उमड़ गया। चौधरी अड्डे से लेकर सतलुज कैफे तक सड़क के दोनों और गाडि़यों की लंबी कतार लग गई। सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे। यहां की स्थिति को देखकर ऐसा कहीं भी नहीं लग रहा था कि रामपुर में लॉकडाउन की स्थिति है और यहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में रामपुर के लोग खुद इस बीमारी को फैलने के लिए आगे आ रहे हैं। अगर एक भी मामला सामने आता है तो पूरी व्यवस्था पटरी से उतर जाएगी। इस बारे में कोई भी चिंतित नहीं लग रहा। हर कोई लॉकडाउन में भाग रहा है। यह बात समझ से परे है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि लोग रामपुर की तरफ दौड़े चले आ रहे हैं, जिस तरह की भीड़ गुरुवार को रामपुर में उमड़ी उसे देखकर कई लोगों का कहना था कि लोग स्कूल की किताबों को खरीदने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं, लेकिन ये बात समझ से परे है कि आखिर ऐसी भी क्या जरूरी है कि अगर बच्चों को अभी किताबें नहीं लीं तो वह भविष्य में पढ़ ही नहीं पाएंगे। यानि लोग किताबों के बदले पूरे देश में फैल रही भयंकर बीमारी को घर ले जाने के लिए आतुर हैं।
चार जिलों के बीच में बसा है रामपुर
रामपुर जिला शिमला, किन्नौर, मंडी, कुल्लू के बिल्कुल बीच में बसा है। यहां पर अगर लॉकडाउन में ढील दी तो यहां पर इन चार जिलों के लोग इकट्ठा होते रहेंगे। वहीं, प्रशासन को चाहिए कि वह इस लॉकडाउन को ज्यादा सख्ती से लागू करे। अगर इसी तरह से हर दिन लॉकडाउन का उल्लघंन होता रहा तो कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है। केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही 20 अप्रैल के बाद कई जिलों में थोड़ी रियायत देने की तैयारी में है, लेकिन रामपुर के लोग 20 अप्रैल तक का इंतजार करते नहीं दिखते। ऐसे में प्रशासन और पुलिस दोनों के लिए लोगों को रोक पाना मुश्किल है।
The post कोरोना… रामपुर में महंगा पड़ेगा जमघट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment