मंडी से रामपुर पहुंचे दो लोग क्वारंटाइन

रामपुर बुशहर-रामपुर में दो लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। ये दोनों मंडी से रामपुर पहुंचे हैं। दोनों की अन्य जिला से ट्रैवल हिस्ट्री है और इनमें से एक को बुखार के लक्षण है। इन दोनों को एक दिन रामपुर में आयुर्वेदिक अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। जिसके बाद इन्हें बुधवार को चैकअप के बाद छुट्टी दे दी गई और साफ निर्देश दिए गए कि वह घर के एक कमरे में क्वारंटाइन हों। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों मंडी प्रशासन की मंजूरी के बाद रामपुर पहुंचे थे। जिसके बाद इन्होंने खुद अपनी जानकारी प्रशासन को दी। इन दोनों में से एक व्यक्ति को मंगलवार की रात को बुखार के लक्षण थे। इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों को अस्पताल में ही बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। बुधवार को फिर से दोनों व्यक्तियों की जांच हुई। जिसमें बुखार वाले व्यक्ति का तापमान भी समान्य दर्ज किया गया। ऐसे में दोनों को होम क्वारंटाइन के आदेश जारी किए गए । अब दोनों अपने-अपने घरों में अगले 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन होंगे। इस बीच स्वास्थ विभाग की टीम दोनों की जांच करेगी। ताकि आगामी दिनों में इन दोनों में कोई लक्षण उभरकर न आएं। जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति को बुखार था उसका ब्लड सैंपल भी ऐहतियात के तौर पर ले लिया गया है। ताकि इस बात की स्पष्ट जानकारी मिल सके कि कहीं वह कोरोना संक्रमित तो नहीं है। फिलहाल दोनों में ऐसे कोई नए लक्षण सामने नहीं आ रहे है। लेकिन स्वास्थ विभाग किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहता।

The post मंडी से रामपुर पहुंचे दो लोग क्वारंटाइन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews