रोहडू-भारत समेत विश्वभर में कोरोना वायरस के अति संक्रमण के कारण हिमाचल प्रदेश में भी सरकारी आदेशानुसार यहां के समस्त शिक्षण संस्थानों को एहतियातन तौर पर बंद किया गया है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई अधिक प्रभावित न हो, इस संबंध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा के प्राचार्य डा. बृजेश चौहान ने कहा है कि शिक्षण को सुचारू रूप से चलाने तथा शिक्षण संबंधित व अन्य किसी भी प्रकार समस्याओं के समाधान हेतु विद्यार्थी संबंधित विषय के आचार्यों एवं कार्यालय के अधिकारियों से व्हाट्सऐप या मोबाइल पर संपर्क करें। महाविद्यालय प्रशासन और शिक्षक वर्ग छात्र-छात्राओं की हर समस्या के समाधान के लिए हर क्षण तत्पर है। छात्र अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्राचार्य डा. बृजेश चौहान-9459849208, विज्ञान संकाय संबंधित डा. उमेश नारटा 98169 53493, वाणिज्य संकाय संबंधित प्रो. वीरेंद्र सिंह पिरटा 8628892234, कला संकाय संबंधित डा. ललिता रावत-8628076759, डा. राय सिंह नेगी -98167 57922, प्रो. चंदर रांगटा-8628827073, कार्यालय कार्य संबंधित प्रवीण झालटा- 94189 19138, लघुविंदर – 98177777 15, विश्वविद्यालय कार्य संबंधित नीलकमल- 98168 01448, बीसीए संबंधित संजय- 9816360963, बीबीए संबंधित नीतिका धवन 94186 69536 से संपर्क कर सकते हैं।
The post आनलाइन कोचिंग शुरू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment