बिना अनुमति न दौड़ाएं वाहन, स्थानीय प्रशासन ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश
रामपुर बुशहर – दस से एक बजे तक कर्फ्यू में छूट को कई लोग घूमने का समय बना रहे हैं। इस पर स्थानीय प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए है। कर्फ्यू में ढील के समय में मुख्य रामपुर की सड़क में गाडि़यों का लंबा जमावड़ा लग रहा है, जो कि चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं दिलचस्प बात यह है कि कई लोग ऐसे है जो खुद की ही तैयार की गई अनुमति पत्र को शीशे में चिपकाकर घूम रहे हैं। उन्होंने खुद को कर्फ्यू के दौरान अपने ही वाहन को कहीं पर भी ले जाने की अनुमति दे रखी है, जो कि नियमों के विरुद्व है। जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि कर्फ्यू में ढील को इसी मकसद से दिया गया है कि लोग इस दौरान अपनी जरूरत का सामान खरीदें, लेकिन इस बीच किसी को भी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन आजकल इससे उलट हो रहा है। हर कोई गाड़ी में बैठकर खरीददारी करने पहुंच रहा है। ये ही कारण है कि रामपुर में कभी तो जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में अब स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में सख्त निर्देश जारी किए है। तहसीलदार विपिन ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रभारी को इस बारे में सूचित किया जा चुका है कि बिना अनुमति चल रहे वाहनों को रोका जाए व लोगों की आवाजाही को भी रोकने की कोशिश तेज हो। ताकि कोरोना वायरस को लेकर किए गए कर्फ्यू को पूरी तरह से सफल बनाया जाए। प्रशासन ने लोगों से अपील भी की है कि वह इस विकट समय को समझे और घरों से बाहर बेवजह न निकले। साथ ही गाडि़यों में बेवजह इधर उधर न घूमे।
The post बाजारों में देखें गाड़ी तो करो कार्रवाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment