शिमला। शिमला में व्यापार मंडल टूटू ने रविवार को ऑनलाइन शॉपिंग का किया विरोध। टुटू व्यापार मंडल का कहना है कि इस संकट की घड़ी में वह सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह सरकार द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के लिए छूट दी जा रही है। उसका विरोध जताया गया है। व्यापार मंडल का मानना है कि सरकार छोटे दुकानदारों को दरकिनार कर रही है। साथ ही बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के व्यापार को बढ़ावा दे रही है। कारोबारियों का मानना है कि यह बहुराष्ट्रीय कंपनियां कभी भी सरकार के साथ खड़ी नहीं रहती। जबकि छोटे व्यापारी अपनी आजीविका की परवाह किए बिना ही सरकार के साथ खड़ी रहती है। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि सरकार ऑनलाइन शॉपिंग पर भी रोक लगाए।
The post टुटू व्यापार मंडल ने किया ऑनलाइन शॉपिंग का विरोध appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment