शिमला-शिमला शहर में आज भी कर्फ्यू ढील के दौरान सारी दूकाने नहीं खुलेगी। दस से दो बजे तक कर्फ्यू ढील के दौरान असेंसनल दूकाने ही खुली रहेगी। इसके साथ ही जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में हांलाकि कर्फ्यू ढील के दौरान पूरी छुट दी गई है। ढील के दौरान दस से दो बजे तक सभी प्रकार की दूकाने खुली रहेगी। इसके अलावा शिमला में पहले की तरह ही कर्फ्यू में सख्ती लगाई गई है। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने अधिसूचना के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि नगर निगम नगर समिति एवं अन्य शहरी निकाय की सीमाओं से बाहर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार की दुकानें कर्फ्यू ढील के दौरान दस बजे से दोताया कि आदेशों के अंतर्गत शॉपिंग मॉल व शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। उन्होंने बताया कि टायर पंचर मरम्मत की दुकानें सुबह दस से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी, तथा सात व 11 अप्रैल 2020 को जारी किए गए आदेशों के अनुरूप दुकानें अब दस से दो बजे तक खुली रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा दुकानदार दुकानों के बाहर समान अंतराल पर गोले निर्धारित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।
The post शिमला में चार घंटे खुलेंगी जरूरी दुकानें, ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी ढील appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment