शिमला-कर्फ्यू में ढील के दौरान अब किताबों की दुकानें खोली जा रही हैं, लेकिन स्टेशनरी की दुकानों में बच्चों के अभिभावकों को कई विषयों की किताबें नहीं मिल पा रही हैं। अभिभावक दुकानदारों से सवाल जवाब कर रहे हैं कि कब तक ये किताबें दुकानों में आएंगी, लेकिन दुकानदारों के पास भी इन सवालों का कोई उचित जवाब नहीं है। वहीं, अभिभावकों की मांग है कि इन दुकानों को हर रोज खोला जाना चाहिए, ताकि आसानी से स्टेशनरी का सामान बच्चों को मिल सके। वहीं, बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि वे बच्चों को ऑनलाइन, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पढ़ाएं। ऐसे में बच्चों को जो होमवर्क व असाइनमेंट दी जा रही हैं उसे करने के लिए किताबों व नॉट बुक की आवश्यकता देखी जा रही है। ऐसे में जब अभिभावक किताबोें की दुकानों में जा रहे हैं तो उन्हें निराशा मिल रही है। इसके अलावा कालेज के छात्रों व कम्पटेंटिव पेपर की तैयारी करने के लिए न्यू एडिशन नहीं मिल पा रही है। अभिभावकों व छात्रों की यह भी मांग है कि किताबों की दुकानों को हर रोज खोला जाना चाहिए।
The post स्टेशनरी की दुकानों को हर रोज खोलने की मांग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment