कोरोना… नारकंडा और ठियोग में बांटे सवा लाख मास्क

ग्रीनबैरी वेलफेयर फाउंडेशन नारकंडा के चेयरमैन बोले, प्रधानों के जरिए लोगों को दिए जा रहे मास्क

नारकंडा-ग्रीनबैरी वेलफेयर फाउंडेशन नारकंडा के चेयरमैन और नारकंडा के कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। ग्रीनबैरी संस्था द्वारा देश के विभिन्न राज्यों मे अढ़ाई लाख मास्कों को बांटने का कार्य किया जा रहा है। ठियोग कुमारसैन क्षेत्र की सभी पंचायतों सहित शिमला शहर के लिए सवा लाख मास्क ग्राम पंचायत प्रधानों के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं। बताते चले कि राजेश गुप्ता ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष सहित पैक्ड फूड के लिए 41 लाख रुपए की राशि दान की है। ‘दिव्य हिमाचल’ से फोन पर खास बातचीत में राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह खुशी की बात है कि देवभूमि हिमाचल में कोरोना के अभी तक बहुत कम केस आए है, लेकिन लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और सरकार द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों के पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हम सब एकजुट होकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस चाइनीज वायरस का सामना करने की आवश्यकता है। वहीं ठियोग कुमारसैन के पंचायत प्रतिनिधियों ने नारकंडा के कारोबारी राजेश गुप्ता का पंचायतों को मास्क प्रदान करने के लिए आभार जताया।

The post कोरोना… नारकंडा और ठियोग में बांटे सवा लाख मास्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews