शिमला-शिमला में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था को अधिक सुचारू व व्यवस्थित किया जाएगा। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने शनिवार शिमला नगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन व खाने के पैकेट वितरित करने के कार्य को और अधिक सुचारू व व्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने कहां कि लॉकडाउन की स्थिति में शिमला नगर व आसपास के क्षेत्र में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक राशन और भोजन पहुंचाया जा सके। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें इस दृष्टि से इन संस्थाओं द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला नगर के 34 वार्डों में लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए एक से 18 वार्ड के तहत लोगों की सूची अथवा अन्य सूचना व निगरानी कार्य सहायक आयुक्त उपायुक्त चंदन कपूर से संपर्क कर वितरित किया जाएगा जबकि 19 से 34 वार्ड के तहत संबंधित जानकारी के लिए जिला राजस्व अधिकारी मंजीत शर्मा की तैनाती की गई है। उन्होंने संस्थाओं से नियुक्त अधिकारियों और जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में संत निरंकारी सभा से नरेंद्र कंवर, स्नातन धर्म सभा गंज बाजार शिमला से अजय भागड़ा, श्री गुरु सिंह सभा से जसविंद्र सिंह, सूद सभा से संजय सूद और आर्ट ऑफ लिविंग से गिरीश मिनोचा उपस्थित थे।
The post कोई नहीं रहेगा भूखा, हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा राशन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment