कार्य स्थल पर कामगारों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए निर्देश दिए कि जहां सरकारी एजेंसियों के माध्यम से कार्य करवाए जा रहे हैं, वहां ऐसे जिम्मेवार व्यक्ति की तैनाती करना सुनिश्चित करें, ताकि कामकारों को उपयुक्त मास्क उपलब्ध करवाए जा सके और साथ-साथ सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करवाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्फ्यू पास न होने पर भी मेडिकल इमरजेंसी सहित आपातकालीन सेवाओं के लिए निजी वाहनों को चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी वाहन में केवल दो व्यक्तियों को और आधिकारिक वाहन में चालक सहित चार व्यक्तियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

वाहनों को किया जाएगा सैनिटाइज, चालक-परिचालक की होगी चिकित्सा जांच
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं और सब्जियों को ले जाने वाले ट्रकों और अन्य निजी गाड़ियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित कर रही है। वाहनों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए और चालक और परिचालक की चिकित्सा जांच की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर लगातार नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया।
किसानों को फसल काटने के लिए मिलेगी अनुमति
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल काटने की अनुमति दी जाए और उन्हें खेतों में काम करते समय सामाजिक दूरियां अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज की खरीद के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि कर्फ्यू के कारण उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा किसानों और बागवानों की सुविधा के लिए कृषि संबंधित सामान वाली दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

एक जिला से दूसरे जिला में चलाए जाने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि जिला के अंदर और एक जिला से दूसरे जिला में चलाए जाने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त वाहनों के अलावा कोई भी अन्य वाहन कर्फ्यू के दौरान नहीं चलाए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के हाॅटस्पाॅट स्थानों को सील कर दिया जाएगा और इन क्षेत्रों में कफ्र्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपातकाल और गंभीर स्थिति के अतिरिक्त किसी भी व्यक्गित आवाजाही को अनुमति नहीं दी जाएगी।

एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत कवर किए 70 लाख से अधिक लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 70 लाख से अधिक लोगों को कवर किया गया है और इनमें से लगभग 10,000 व्यक्तियों में आईएलआई के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 700 लोगों की जांच की गई थी और अन्य को निगरानी में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के बाहर फंसे प्रदेश के लोगों के बारे में चिंतित हैं। सरकार इन लोगों के साथ लगातार संपर्क में है और संबंधित राज्य सरकारों से उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया कि वे जहां है, वहीं बने रहें। सरकार स्थिति सामान्य होते ही उनकी जल्द वापसी सुनिश्चित करेगी। मुख्य सचिव श्री अनिल खाची ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ गतिविधियों में छूट के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन किया जाएगा।
एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए अंशदान
वन मंत्री श्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज जिला कुल्लू की मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को 19,94,100 रुपये एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए और 1.98 लाख रुपये पीएम केयर्ज के लिए अंशदान किया।
इसके अतिरिक्त आवाम चोगर इंस्टीटयूट, सरस्वती गार्ड ऐस्टेट कसुम्पटी शिमला के प्रशासक थुपटन दोरजे ने 1.30 लाख रुपये और नगर निगम शिमला के पूर्व उप महापौर राकेश कुमार शर्मा ने भी इस फंड के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 5500 रुपये का अंशदान दिया। मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इन्होंने भी किया अंशदान
किन्नौर, लाहौल-स्पीति बौद्ध सेवा संघ, शिमला ने आज अपने चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए 1,11,111 रुपये का चैक मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को भेंट किया। संघ के उपाध्यक्ष एचसी नेगी और कार्यकारी सचिव पीएल नेगी ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि संघ हमेशा समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है और वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत संघ प्रदेश सरकार और प्रशासन के प्रयासों में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने किन्नौर, लाहौल-स्पीति बौद्ध सेवा संघ, शिमला के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

परिवहन निगम ने मंगलवार को बसें चलाने की अफवाहों का खंडन किया
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश और प्रदेश के बाहर फंसे हुए लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए वापस लाने के लिए 21 अप्रैल, 2020 से बसें चलाने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सोशल मीडिया के कुछ ग्रुपों और कुछ निजी लोगों ने संदेश पोस्ट किए गए हैं निगम मंगलवार को ऐसे लोगों के लिए बसों की सुविधा प्रदान करने जा रहा है, जो गलत और भ्रामक हैं। निगम ने लोगों को इस प्रकार के झूठे संदेशों पर विश्वास और इनका प्रचार-प्रसार न करने तथा प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सूचना का ही पालन करने का आग्रह किया है। सभी सोशल मीडिया समूहों के संचालकों को भी इस प्रकार के भ्रामक संदेशों को उनके ग्रुपों में पोस्ट न करने की सलाह दी गई है। इसका पालन न करने पर गु्रप संचालक और संदेश पोस्ट करने वाले के खिलाफ जनता झूठी खबर के माध्यम से भ्रमित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी पंजीकृत लाभार्थियों को टेक होम राशन सुनिश्चित बनाने के निर्देश
कोविड-19 के संकट के कारण प्रदेश सरकार ने फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद किया है लेकिन लाॅकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूरक पोषण आहार का वितरण टेक हेम राशन के रूप में कर रहे हैं। टेक होम राशन छह महीने से छह वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली माताओं और स्कूल न जाने वाली 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को दिया जा रहा है। निदेशालय, महिला एवं बाल विकास के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि निदेशालय ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि टेक होम राशन सभी पंजीकृत लाभार्थियों को दिया जाए और प्रवासी श्रमिकों के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व स्तनपान करवाने वाली माताओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारियों के माध्यम से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रवासी श्रमिकों के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं का अविलंब आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत करें और सभी नए पंजीकृत प्रवासी लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता जी आनन्द सिंह बिष्ट जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनका आज प्रातः नई दिल्ली में देहांत हो गया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की हिम्मत प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

courtesy: CMO Himachal Pradesh

Post a Comment

Latest
Total Pageviews