राजधानी में 47 दवाई तथा 36 किराना विक्रेता दे रहे आवश्यक सामान की सप्लाई
शिमला-शिमला शहर में 47 दवाई तथा 36 किराना विक्रेताओं के माध्यम से लोगों की मांग के अनुरूप आवश्यक सामान की होम डिलिवरी सुविधा प्रदान की जा रही है। कोरोना संक्रमण व भीड़ से बचाव के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत शिमला व्यापार मण्डल, सब्जी विक्रेता संघ ने प्राप्त सूची तथा व्यक्तिगत तौर पर विक्रेताओं द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को सम्मिलित किया गया है। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने बुधवार को बताया कि गत दिवस 26 दवाई विक्रेताओं ने 76 परिवारों तथा 36 किराना दुकानदारों ने 124 परिवारों को जबकि आज 16 दवाई विक्त्रेताओं ने 54 परिवारों को तथा 11 किराना विक्त्रेताओं ने 86 परिवारों को आवश्यक वस्तुएं होम डिलिवरी के तहत घरद्वार पर उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि शिमला जिला के विभिन्न अन्य क्षेत्रो में भी उपमण्डलाधिकारियों की देख-रेख में होम डिलिवरी सुविधा आरम्भ की गई है। इसके अतिरिक्त शिमला नगर व उप-नगरों में प्रतिदिन के आधार पर सब्जियों के भाव तय किए जा रहे हैं, जिसे डीसी शिमला फेसबुक पेज पर अंकित किया जा रहा है को शिमला व आस-पास के क्षेत्रों के लोग देखकर सब्जी खरीद सकते हैं। कोई शिकायत हो तो 1077 पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन के आधार पर जिला शिमला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभिन्न खाद्य व अन्य वस्तुएं, जिसमें सब्जी, फल, किराना, दूध आदि के भंडार की स्थिति की सूचनाएं प्राप्त की जा रही है। जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा या कमी पेश न आए इस संबंध में नियमित तौर पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश तथा आवश्यकता अनुरूप वस्तुओं की उपलबधता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से दरिद्र व्यक्तियों को इस कठोर समय पर खाना एवं अन्य जरूरी सामान दिया जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारी उपमंडलाधिकारी को नियुक्त किया गया है और स्वयंसेवक उनसे संपर्क कर सकते हैं।
The post मांग के अनुरूप की जा रही होम डिलीवरी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment