दून में कोई परिवार नहीं सोएगा भूखा

 बीबीएन। दून विधानसभा क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। सभी परिवारों को राशन मुहैया करवाने की पहल दून विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गई है। यह बात दून विधानसभा हलके के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कही। मैदानी क्षेत्रों के अभियान की शुरुआत मंगलवार से मलपुर पंचायत से की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मलपुर के प्रधान पोलाराम चौधरी ने की। परमजीत सिंह ने कहा कि पंचायतों में वार्ड पंच की मदद से ऐसे लोगों की पहचान करके जरूरतमंद लोगों को राशन किट मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष मेलाराम चंदेल, प्रीतम सिंह सैणी, डीआर चंदेल, गत्ता उद्योग संघ के प्रधान हेमराज चौधरी, श्रवण चंदेल जिला भाजपा सचिव, कार्यायल सचिव  बीएमएएस राजू भारद्वाज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

The post दून में कोई परिवार नहीं सोएगा भूखा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews