शिमला- शिमला पुलिस अब शहर के प्रमुख स्थानों के साथ-साथ उपनगरों पर भी ड्रोन से नजर रख रही है। ऐसे में कर्फ्यू तोड़कर गली-मोहल्लों में भ्रमण कर मौज-मस्ती करना आप पर भारी पड़ सकता है। शिमला पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही थी। अब पुलिस द्वारा शहर के उपनगरों पर भी ड्रोन से नजर रखी जा रही है। हालांकि शिमला में लॉकडाउन के दौरान सामान खरीदने के लिए छूट प्रदान की जा रही है। मगर, इसके बाबजूद लोग नियमों को ताक पर रखकर कर्फ्यू तोड़ रहे हैं। शिमला के उपनगरों पर कईर् स्थानों पर कर्फ्यू के दौरान कई लोगों को गली- मोहल्लों मेें भ्रमण करते हुए देखा जा रहा था। ऐसे में अब पुलिस उपनगरों पर भी ड्रोेन से नजर रख रही है। शिमला में पुलिस जवान सड़कों पर जगह-जगह नाके लगाकर हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है। अब उपनगरों की गली-मोहल्लों सहित अन्य साथ लगते क्षेत्रों में नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का प्रयोग कर रही है। इसके माध्यम से पुलिस हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए है। ऐसे में अगर आप नियमों की अवहेलना कर कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर उतरते हैं, तो पुलिस आप पर कार्रवाई अमल में ला सकती है।
पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे मामले
शिमला मेें पुलिस द्वारा कर्फ्यू तोड़ने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों पर मामला दर्ज कर रही है। पुलिस द्वारा अब तक सौ से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया जा चुका है। वहीं पुलिस ने नियमों को तोड़ने पर कई वाहन भी जब्त किए हैं।
जनता से घरों में ही रहने का आग्रह
शिमला पुलिस ने जनता से घरों में ही रहने का आह्वान किया है। पुलिस आग्रह कर रही है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलेें। वह भी छूट दिए गए समय अवधि के दौरान। इसके अलावा अधिकतर समय घर पर ही बिताएं, ताकि संक्रमण से बचा रहा जा सके।
The post शिमला के उपनगरों पर ड्रोन से नजर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment