बिजली उपभोक्ताओं को रियायतें देगी हिमाचल सरकार



मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा है कि राज्य सरकार ने देश में कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश के औद्योगिक, वाणिज्यिक, पर्यटन व कृषि सहित अन्य बिजली उपभोक्ताओं को विभिन्न रियायतें देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2020 की खपत के लिए मार्च 2020 और मार्च 2020 की विद्युत खपत के लिए अप्रैल, 2020 में जारी किए गए बिलों के भुगतान को बिना किसी देरी भुगतान सरचार्ज के 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में की गई बिजली की खपत का बिल मई माह में बिल भेजा जाएगा और उसकी अदायगी बिना किसी सरचार्ज के 31 मई, 2020 तक की जा सकेगी।

बिल की अदायगी के लिए दी राहत
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि अप्रैल, 2020 की बिजली खपत के लिए औद्योगिक, वाणिज्यिक और कृषि उपभोक्ताओं के बिल की अदायगी मई, 2020 में की जाएगी और मई, 2020 की खपत के लिए जून, 2020 में बिल भेजा जाएगा और इसे 30 जून, 2020 तक और जुलाई, अगस्त और सितंबर माह, 2020 में तीन समान किश्तों में दिया जा सकता है। अप्रैल, 2020 की खपत के लिए 31 मई, 2020 में जारी किए जाने वाले बिलों को औद्योगिक, वाणिज्यिक और कृषि उपभोक्ताओं के लिए 31 मई, 2020 या इससे पहले जमा करने पर एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये तक होगी।

नहीं कटेगा बिजली का कनेक्शन 
मुख्यमंत्ररी श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सभी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की निरंतर सुनिश्चित करेगा और 31 मई, 2020 तक बिजली के बिलों का भुगतान नहीं होने की स्थिति में किसी का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को यह रियायतें देने का निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली आर्थिक समस्याओं के दृष्टिगत लिया गया है।

हिमाचल में प्रभावी ढंग से लागू हो रही है ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’’ : मुख्यमंत्री  
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य में ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’’ को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है और जरूरतमंद लोगों को जरूरत के अनुसार सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने कोविड-19 में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया है। राज्य सरकार ने कोविड-19 की लड़ाई में सीधे तौर पर जुटे अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया है। भारत सरकार प्रदेश के 8 लाख 68 हजार 915 चिन्हित किसानों के बैंक खातों में शीघ्र ही 2000 रुपये किसान सम्मान निधि योजना के तहत जमा करने का निर्णय लिया है, जिस पर 173 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च होंगे।

‘‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’’ के तहत 5,90,306 लाभार्थियों को दिए 29.5 करोड़ 
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’’ के तहत अगले तीन महीनों के लिए हर महीने महिला खाताधारकों के खातों में अनुग्रह राशि के रूप में 500 रुपए जमा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत अब तक 5,90,306 लाभार्थियों को 29.5 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 130116 लाभार्थियों को योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू  
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि ‘‘उज्ज्वला योजना’’ के सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह में तीन माह के लिए एक गैस सिलेंडर निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 135840 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों में से 130116 लाभार्थियों को योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जिनमें से 36557 लाभार्थियों की बुकिंग प्राप्त हुई है और 34654 रिफिल किए गए हैं।

पेंशन के लिए व्यय किए 217.85 करोड़, लाभान्वित हुए 569058 लाभार्थी
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि राज्य सरकार ने 569058 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की है जिस पर 217.85 करोड़ खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत श्रमिकों को राज्य सरकार ने मार्च और अप्रैल में 2000 रुपए श्रमिकों को कोविड-19 के कारण हो रहे नुकसान के लिए सहायता देना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अब तक 75601 श्रमिकों को लाभान्वित किया जा चुका है, जिस पर 15.12 करोड़ खर्च किए गए हैं।

प्रतिमाह निशुल्क दिए जा रहे 5 किलो चावल और 1 किलो दाल 
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि आवश्यक खाद्य आपूर्ति अधिनियम के तहत अप्रैल से जून 2020 तक लाभार्थियों को प्रति माह, प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल और प्रति माह एक किलो दाल निःशुल्क दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा की दिहाड़ी को 01 अप्रैल 2020 से 20 रुपए प्रति दिन बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों की ऋण सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

राज्य सरकार स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज ऑकओवर में शिमला नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता कर्मचारी कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वच्छता को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे राज्य में वायरस के खिलाफ प्रभावित तरीके से लड़ने में मदद मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, दस्तानें इत्यादि प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ आवश्यक सेवाएं दे रहे अग्रणी कार्यकर्ता जैसे डाॅक्टर, नर्सें, पुलिस कर्मचारी, आशा वर्कर्ज, आंगनवाड़ी और स्वच्छता कर्मचारियों की कोरोना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में सरकार उनके परिजनों को 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर प्रदान करेगी।

लोकसभा के अध्यक्ष से राजस्थान में फंसे छात्रों व अन्य लोगों की सहायता करने का आग्रह
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने लोकसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान से सांसद श्री ओम बिरला जी से राजस्थान के कोटा और अन्य हिस्सों में हिमाचल प्रदेश के फंसे छात्रों के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन लागू होने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में छात्रों और मजदूरों सहित हजारों लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोटा में हिमाचल प्रदेश से संबंधित सैकड़ों छात्र विभिन्न कोचिंग कोर्स कर रहे हैं और उन छात्रों व उनके माता-पिता से राज्य सरकार को लगातार अनुरोण प्राप्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश के इन फंसे हुए छात्रों के रहने, खाने-पीने और स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने और भावनात्मक सहयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि उनके अभिभावकों की परेशानियों को कम किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने एन-95 मास्क प्रदान करने के लिए किया राष्ट्रपति का धन्यवाद
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का हिमाचल को 2000 एन-95 सर्जिकल मास्क प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति भवन को लिखे पत्र में कहा कि इससे कोरोना महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को और भी उत्साहित होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और इस महामारी से प्रभावी ढंग से निपट सकेंगे।

कृषि मंत्री द्वारा किसानों से किसान रथ ऐप डाउनलोड करने की अपील
कृषि मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि देश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अपना उत्पाद आसानी से मंडियों में भेजने के लिए किसान रथ नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि यह किसान रथ ऐप, किसान का अपना वाहन होगा और इससे किसानों और व्यापारियों को अपने कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए उचित वाहन सुविधा चिन्हित करने में सहायता मिलेगी। मंत्री ने राज्य के किसानों से इस किसान रथ ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह एप्लिकेशन हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है, इसलिए किसानों और व्यापारियों द्वारा इसका आसानी से प्रयोग किया जा सकता है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह मोबाइल एप्लिकेशन राज्य में कृषि एवं बागवानी उत्पादों को प्रदेश के भीतर तथा बाहर की मंडियों में भेजने में भी बड़ी मदद सिद्ध होगी। कैबिनेट मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि मोबाइल ऐप ऑनलाइन सेवा के माध्यम से 5 लाख ट्रकों और 20 हजार ट्रैक्टरों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी तथा कहा कि इससे किसानों और व्यापारियों को अपने माल को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से लाने ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि इस एप्लिकेशन से उत्पादों को ढुलाई की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड-19 फंड में उदारता से दान करने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 24 मार्च, 2020 को राज्य सरकार द्वारा हि.प्र. कोविड-19 राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस फंड में राज्य के लोगों ने भरपूर योगदान दिया है और 21 अप्रैल, 2020 तक इस फंड में 20 करोड़ 16 लाख 64 हजार रुपये एकत्रित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस फंड में लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह राशि कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री ने समाज के सम्पन्न वर्ग से इस फंड में उदारता से दान करने का आग्रह किया तथा कहा कि यही मानवता की असली सेवा होगी।

महिंद्रा प्लांट और क्लब महिंद्रा ने भेंट की 2000 फेस-शील्ड
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को आज हेड ई.आर. एडमिनिस्ट्रेशन महिंद्रा प्लांट, मोहाली अरुण राघव और मैनेजर क्लब महिंद्रा कंडाघाट गगनदीप ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत कोविड-19 से निपटने के लिए अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों में तैनात स्वास्थ्य और पुलिस कर्मचारियों के लिए 2000 फेस-शील्ड प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि संकट के इस समय में यह योगदान दूसरों को भी अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को 800 फेस-शील्ड और उपायुक्त सोलन कार्यालय को 400 फेस-शील्ड प्रदान किये जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

courtesy: CMO Himachal Pradesh

Post a Comment

Latest
Total Pageviews