शिक्षा मंत्री ने जांची व्यवस्था

शिमला। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला शिमला के प्रवेश द्वार शोघी में स्थापित जांच बैरियर पर की जा रही वाहनों की सेनेटाइजेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान पर ऐेतिहात के तौर पर बरती जा रही व्यवस्था को जांचा गया।  उन्होंने कहा कि शिमला के  प्रवेश द्वार से जिला में आने वाली आवश्यक वस्तुओं की गाडि़यों, जिनमें सब्जी, दूध, राशन, फल  औैर बाहर से आने वाली अन्य गाडि़यों की सेनेटाइजेशन व प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल जांच शोघी चेक पोस्ट पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जांच व सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। ताकि किसी भी प्रकार के संभावित या संदिग्ध व्यक्ति जिस में संक्रमण के लक्षण पाए जाएंगे को जिला में प्रवेश करने से रोका जा सके। इस दौरान जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप, उपमंडलाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता, मेडिकल टीम के सदस्य तथा पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

The post शिक्षा मंत्री ने जांची व्यवस्था appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews