शोघी बैरियर पर मेडिकल जांच

शिमला-शिमला में हर आने जाने वालों पर पूरी नजर रखी जा रही है। शिमला में प्रवेश द्वार पर ही हर आने वाले व्यक्ति के मेडिकल की जाचं की जा रही है। यहां पर सभी ड्राईवरों-कडक्टर सहित हर परमिट वालों को स्वास्थ्य जाचां जा रहा है। शोधी शिमला का प्रवेश द्वार है। प्रशासन द्वारा मुख्य द्वार पर ही हर आने वाले की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। ताकि कोई संक्रमित व्यक्ति शिमला में प्रवेश न करें । हालांकि शिमला में घर घर जाकर कर स्वास्थ्य विभाग व अन्य आशा वर्करों द्वारा लोगों की जानकारी सहित उनका स्वास्थ्य जाचां जा रहा है। मगर शोधी बैरियर पर ही हर आने वाले की जाचं होेने से कोई भी संक्रमित यानी सर्दी,जुखाम के लक्षणों वाला व्यक्ति शिमला में प्रवेश नहीं कर पाएगा।   शिमला में काफी सख्यां में फलों को ले जाने के लिए वाहनों का प्रवेश हो रहा है। जिला के ऊपरी क्षेत्रों में कोल्ड स्टोंरों से सेब ले जाने का कार्य प्रगति पर है। बीते दिनों के दौरान ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर ग्रामीणों ने ट्रकों के ड्राइवरों के स्वास्थ्य जाचं का मामला भी उठाया था। लोगों का आरोप था कि  कई ड्राइवर बिना मेडिकल जांच के शिमला में पहुच रहे है। लोगों ने संक्रमण का खतरा जताया था। अब प्रशासन द्वारा शोधी बैरियर पर ही हर आने वाले का मेडिकल जाचां जा रहा है। वहीं, शिमला पुलिस ने उन लोगों से आग्रह किया है। जो इस सकंट के समय में जरूरतमदों को राशन सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे है। इन्हें घर घर जाकर  ही राशन का वितरण करना होगा। पुलिस ने आग्रह किया है कि किसी  भी क्षेत्र में राशन का वितरण करने से एक दिन पहले पुलिस को अवगत करवा दे। इस दौरान सोशल डिस्टेसंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए।

The post शोघी बैरियर पर मेडिकल जांच appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews