आईपीएच विभाग से लगाई गुहार, समस्या का जल्द करो समाधान
रामपुर बुशहर – रामपुर की दत्तनगर पंचायत के निरसू और तलाई गांव पेयजल संकट से जूझ रहे है। बीते रविवार से इन दो गांव में पानी की आपूर्ति बाधित चल रही है। लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। पेयजल लाइन टूटने के कारण ग्रामीणों को आपूर्ति नहीं मिल पा रही। उन्होंने आईपीएच विभाग से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। गौर हो कि रामपुर के साथ लगती भड़ावली और दत्तनगर पंचायत के निरसू, नया निरसू, तलाई और नोगली के साथ लगते इलाके में बीते रविवार से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। पेयजल न मिलने के कारण ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य तो प्रभावित हो ही रहे हैं। वहीं पशुओं को भी पानी मुहैया करवाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने इस समस्या बारे कई मर्तबा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हो रही। उन्होंने आईपीएच विभाग से जल्द से जल्द पेयजल मुहैया करवाने की मांग की है। क्षेत्र के हितेश शुकला, रूप सिंह जरेट, अमर सिंह ठाकुर, अश्वनी चौहान, अनिल चौहान, तेज राम, नानक, महेश सहित अन्य लोगों ने कहा कि बीते रविवार से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। विभाग ग्रामीणों को पेयजल मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा रविवार से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन को विभाग कई दिन बाद भी दुरुस्त नहीं कर पाया है, जिस कारण ग्रामीण पानी को दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने आईपीएच विभाग से व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। वहीं विभाग का कहना है कि लॉकडाउन के कारण सरकारी वाहन की सुविधा न मिल पाने से पानी की पाइप लाइन ठीक करने में वक्त लग रहा है। इस बीच निजी वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद है। जिस करण ये समस्या बढ़ गई है। लेकिन जल्द लाइन को ठीक कर दिया जाएगा। ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके।
The post पानी की बूंद-बूंद को तरसे निरसू-तलाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment