ठेकेदार जेसीबी चालक पर मामला दर्ज

कुमारसैन। पुलिस थाना कुमारसैन में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा ठेकेदार और उसके जेसीबी मशीन चालक के खिलाफ  कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली प्रधान पिंकी ठाकुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि जंजैली पंचायत के आहर गांव से बलथानी घाटी सड़क निर्माण कार्य जो कि कोरोना महामारी के चलते कई माह से बंद था को ठेकेदार द्वारा सरकारी आदेश मिलने के बाद 28 अप्रैल को शुरू किया गया। पंचायत प्रधान ने ठेकेदार महेश पर आरोप लगाते हुए बताया कि अपनी मशीन चलाने के लिए ठेकेदार ने चालक को हमीरपुर से बिना अनुमति के आहर निर्माणाधीन सड़क पर लाया है। मशीन आपरेटर का नाम बांकू राम गांव जजरी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर है। थाना प्रभारी कुमारसैन कर्म चंद ने मामले की पुष्टि की है।

The post ठेकेदार जेसीबी चालक पर मामला दर्ज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews