शिमला-जिला शिमला में भी रविवार को गर्मी ने लोगों के जमकर पसीने छुड़ाए। चटक धूप खिलने से दिन के समय लोगों को गर्मी की मार झेलते हुए देखा गया। मगर शाम के समय चली ठंडी हवाओं से जिला में मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम विभाग की माने तोे जिला शिमला में सोमवार से फिर मौसम करवट ले लेगा। जिला मेें अगामी पूरे सप्ताह के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। रविवार को जिला में दिन के शुरुआत चटक धूप खिलने के साथ हुई थी। दोपहर एक बजे तक धूप ने लोगों के जमकर पसीने छुड़ाए। तेज धूप खिलने से शिमला के अधिकतम तापमान में फिर से उछाल आया है। शिमला के तापमान में शनिवार के मुकाबले एक डिग्री तक का बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। जिला में दोपहर बाद आसमान में काले बादलों के घिरने के साथ साथ ठंडी हवाओं को प्रवाह शुरू हो गया था। हवाओं के चलने से जिला में शाम के समय फिर सुहावना बना रहा। शिमला के अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी उछाल रिकार्ड किया गया है। शिमला का न्यूनतम तापमान 12 डिग्र्री से पार हो गया है। जो इस सीजन का अभी तक सबसे अधिक आंका गया है।
The post शिमला में आज भारी बारिश-ओलावृष्टि appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment