शिमला । शिमला में आने व जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शनिवार को जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने विभिन्न क्षेत्रों से जिला में आवश्यक वस्तुओं को लाने व ले जाने सहित अन्य वाहनों के आगमन की निगरानी के लिए स्थापित शोघी बैरियर पर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को शोघी बैरियर पर सैनेटाइजर किया जा रहा है, ताकि बाहर से आने वाले वाहनों से जिला में किसी प्रकार के संक्रमण की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस बैरियर पर वाहनों के साथ आने वाले लोगों की भी चिकित्सा जांच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैरियर पर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नया सुरक्षित जांच कमरा तैयार किया गया है ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने शोघी बैरियर पर पहुंचकर वहां किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण व जांच की।
The post शिमला आने वाले सभी वाहनों पर नजर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment