शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार इन दिनों शहर भर के स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है। देश भर में आर्थिक महामारी के चलते जिस तरह से आर्थिक परिस्थितियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसे भी सुनिश्चित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए इन दिनों छात्रों को घरों में रह कर ही ऑनलाइन प्रक्रिया से पढ़ाई करवाई जा रही है। उन्हें पढ़ाई करने में किसी तरह की दिक्कतें न आएं व हर विषय का डाउट क्लीयर किए जाए यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ टीम ने ऑलनाइन पढ़ाई कर रहें छात्रों से उनके अनुभव के बारे में जानने का प्रयास किया तो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहें छात्रों की प्रतिक्रि या कुछ इस तरह से आई सामने…
नगर संवाददाता-शिमला
ऑनलाइन पढ़ाई काफी रोचक
किरण का कहना है इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है। यह बिलकुल नया अनुभव है हमेशा से आदत थी कि स्कूल जाकर हर विषय की क्लासेज के अनुसार पढ़ाई करना। लेकिन इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई करने से हर समय मोबाइल के सामने बैठना पड़ता है। हालांकि ऑनलाइन प्रक्रिया से जो पढ़ाया जा रहा है उसके लिए अध्यापक वीडियो के माध्यम से भी पढ़ाया जा रहा है। यह काफी रोचक रहता है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी आनंद भी आ रहा है। साथ ही बहुत कु छ नया सीखने को भी मिल रहा है। घर से पढ़ाई करना काफी अच्छा लग रहा है।
स्कूल और दोस्तों से न मिल पाने का मलाल
उज्ज्वला का कहना है कि इन दिनों घर से पढ़ाई की जा रही है। ऐेसे में स्कूल और साथ पढ़ने वाले दोस्तों को याद कर रहे है। क्लास में सब के साथ बैठ कर पढ़ाई करना अच्छा लगता था। लेकिन अब जब कोरोना के चलते स्कूलों को बंद किया गया है। ऐसे में स्कूल में की जाने वाली पढ़ाई याद आ रही है। हालांकि ऑनलाइन जो पढ़ाया जा रहा है वह भी अच्छा है। व्हाट््सऐप के माध्यम से अध्यापक हमारी समस्याओं को सुनते है और नोट्स बना कर हमें सरल कर समझा रहें है।
ऑनलाइन से बढ़ा होम वर्क का लोड
राहुल का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी अच्छा लग रहा है। हर विषयों के टॉपिक को सरल कर समझाया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करना अच्छा लग रहा है । खासतौर पर गणित विषय की पढ़ाई करने के लिए काफी परेशानियां आ रही हैं। लेकिन अध्यापक फार्मूलें के माध्यम से आसान कर सवाल समझा रहें है। साथ ही होमवर्क अधिक दे रहें है। ऐसे में पूरा दिन घर में पढ़ाई दिन का पता नहीं चल रहा है। ऐसे में हर रोज मिलने वाले होम वर्क का लोड अधिक रहता है।
शेड्यूल बनाकर कर रहे पढ़ाई
मनोज का कहना है कि घर में ऑनलाइल पढ़ाई करने के लिए पूरे दिन का शेड्यूल बना रहे है। उसी के आधार पर दिन भर पढ़ाई करते है। इसके अलावा घर पर पढ़ाई करने के साथ ही होम वर्क के लिए भी समय निकाला जा रहा है। ऐसे में दिन भर घर में पढ़ाई कर रहें है। इसके अलावा कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए घर में रहकर स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रख रहें है। दिन में बार-बार हाथों को धोते है और अपने आसपास भी सफाई बनाए रखते है।
The post ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे शिमला के छात्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment