अस्पतालों में बांटे फेस शील्ड मास्क

शिमला-कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए अब शहर के पार्षद भी आगे आ रहें है। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पार्षद किम्मी सूद ने एक बेहतरीन पहल शुरू की है। बैनमोर वार्ड की पार्षद किम्मी सूद ने कोरोना वॉरियर्स के लिए फेस शील्ड मास्क अपने हाथों से बना रही है दिन के 20 मास्क बनाती है। जिसे अपने हाथों से तैयार कर रही है। इसके लिए वह साफ कपड़े का इस्तेमाल कर रही है। इसे इस्तेमाल करना भी आसान होगा। इस मास्क की विशेषता आपकों बता दे कि यह मुंह के उन आवश्यक पार्टो की सुरक्षा करता है जहां से कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है। खास तौर पर आंखें, मुंह व नाक यह ऐसे अंग है जिनकी सुरक्षा करना बेहद जरूरी है। इसे देखते हुए किम्मी सूद ने उन सभी योद्धाओं की सुरक्षा के लिए यह मास्क तैयार किया है जो अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज की सेवा कर रहें हैं। वहीं बात करें किम्मी सूद की तो वह बचपन से ही सामाजिक सेवा करना अपनी परम धर्म मानती है। इसी के चलते वह पिछले 13 सालों से सामाजिक सेवा कर रही है। गौर हो कि किम्मी सूद एक आयुर्वेदिक डाक्टर भी है ऐसे में समाज के हर वर्ग के लिए वह दया की भावना रखते हैं। समाज का जो भी वर्ग हो सदैव सेवा के लिए खड़ी रहती है। यहीं कारण है कि वह इस संकट की घड़ी में भी समाज के योद्धाओं की सेवा के लिए आगे आए है। अस्पतालों में भी उन्होंने यह मास्क बांटें हैं।

 

The post अस्पतालों में बांटे फेस शील्ड मास्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews