शिमला-राज्य सचिवालय में बिना स्केनिंग के एंट्री नहीं होगी। यहां के प्रवेश द्वारों पर कोरोना टेस्टिंग से जुड़ी स्कैनिंग करवाई जानी शुरू कर दी गई है। क्योंकि अब सचिवालय खुल गया है और यहां पर मंत्रियों व अधिकारियों का आना शुरू हो चुका है ऐसे में इन सभी के साथ दूसरे लोग भी यदि आएंगे तो सभी की प्रापर तरीके से स्केंनिंग हो सकेगी। शनिवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक भी होनी है ऐसे में यहां पर पहले ही थर्मल स्कैनिंग मशीनें स्थापित कर दी गई हैं। यह जरूरी है क्योंकि आने वाले दिनों में लोगों की एंट्री धीरे-धीरे सचिवालय में बढ़ेगी। सचिवालय में एंट्री करने वाले मंत्रियों, प्रशासनिक सचिवों के अलावा यहां पर विभागों से भी अधिकारी या कोई कर्मचारी सचिवालय में आएगा। इसलिए यहां पर पूरी एहतियात बरतने की दृष्टि से सचिवालय सेवाएं विभाग ने थर्मल स्कैनिंग मशीनों की व्यवस्था की है। शुक्रवार को यहां पर जो कोई भी एंटर हुआ उसकी प्रापर स्कैनिंग की गई। थर्मल मशीनों से देखा गया कि कहीं कोई कोरोना पीडि़त तो नहीं है। यदि कोई ऐसा व्यक्ति यहां पर स्कैनिंग के दौरान पाया जाता है तो तुरंत आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि पिछले कल सचिवालय के द्वार खुल गए हैं वहीं सरकारी दफतरों में भी विभागाध्यक्षों के लिए द्वार खोले जा चुके हैं। अभी बहुत जरूरी स्टाफ को ही बुलाया जा रहा है और शेष लोगों के आने पर 20 अप्रैल के बाद ही निर्णय होगा। ऐसे में सरकार अपना कामकाज शुरू करने के लिए कुछ प्रयास कर रही है जिसके चलते सचिवालय में मंत्रियों, प्रशासनिक सचिवों, उनके अधीनस्थ कुछ अधिकारियों को यहां पर बुलाया जा रहा है। शुक्रवार को यहां अधिकारियों की बैठकों का दौर भी चला। उधर आबकारी एवं कराधान विभाग में भी राजपत्रित अधिकारियों को बुला लिया गया है जिनके अधीन भी जरूरी स्टाफ ही आएगा। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सरकार को जीएसटी आदि की कलेक्शन भी करनी है। राजस्व जुटाने के लिए जरूरी है कि आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी अपना काम संभालें।
The post सचिवालय में स्कैनिंग के बाद एंट्री appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment