शिमला – अब दुकानों पर कूपन से राशन मिलेगा, जिससे दुकानों पर भीड़ नहीं होगी। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि व्यापक स्तर पर सूचना शिक्षा सम्प्रेक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रति लोगों को जानकारी व जागरूकता प्रदान की जा रही है। कर्फ्यू के दौरान लोगों के घरद्वार पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किराना स्टोर व दवाई विक्त्रेताओं के सहयोग से दवाई व किराना वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके तहत 42 जनरल स्टोर तथा 121 दवा विक्रेताओं द्वारा जिला में प्रस्तावित सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। शुक्रवार को 63 दवा दुकानों के माध्यम से 235 परिवारों को तथा 23 जनरल स्टोर के माध्यम से 146 परिवारों को दवाईयां व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई। प्रतिदिन 100 से अधिक परिवारों को होम डिलिवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं व दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर कूपन प्रणाली आरंभ कर सामाजिक दूरी बनाए रखने की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ताकि कोरोना संक्त्रमण से बचाव अथवा कर्फ्यू या लॉकडाउन के तहत आपातकालीन समय में सूचना प्राप्त करने और जानकारी प्रदान करने के लिए इस नियंत्रण कक्ष के तहत 1077 हेल्प लाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं व भोजन की प्राप्ति के लिए जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा सहायता उपलब्ध कर्रवाई जा रही है। इसके तहत स्वैच्छिक, स्वयंसेवी, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़ के सहयोग प्रदान किया है।
The post दुकानों में कूपन से मिलेगा राशन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment