सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हुए तार-तार; मात्र दो दुकानों से हो रही किताबों की खरीददारी,गुरूवार को फिर उमड़ेगा जनसैलाब
रामपुर बुशहर-जिसका डर था वही हुआ। काफी लंबे समय के बाद रामपुर में किताबों की दुकानों को खोलने पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सोशल डिस्टेंसिंग और एक जगह पर भीड़ इकट्ठी न हो इसका सरेआम उल्लंघन हुआ। ऐसा नहीं है कि इस बात का पहले से अंदेशा नहीं था। लेकिन न तो प्रशासन और न ही पुलिस ने इस संबंध में कोई व्यवस्था की। जिसका असर ये हुआ कि किताबों की दुकान के बाद लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग गई। किताबों की दुकानों को खोलने का निर्णय जिला प्रशासन ने दो दिन पहले ही ले लिया था। ऐसे में सभी सोमवार को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सुबह के 10 बजे, सभी किताबों की दुकान की तरफ भागे। ये ही कारण रहा कि सुबह से ही इन दुकानों के बाहर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर साफ देखा जा रहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का सरेआम उल्लंघन हो रहा है लेकिन लोगों को कौन समझाए। हर कोई जल्दी से जल्दी किताबें खरीदने की फिराक में था जैसे ये दुकान केवल आज दिन के लिए ही खुलनी है। जिस तरह से प्रशासन व सरकार बार-बार ये बात कह रही है कि लोग कोरोना वायरस को लेकर खुद जागरूक हों। लेकिन पढ़ा लिखा तबका ही इन नियमों की अवहेलना करता नजर आ रहा है। शहर के जागरूक लोगों के खुद महसूस किया कि किताबों की दुकानों पर नियम तोड़े जा रहे है लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं दिखा। कुछ देर के लिए नियम फॉलो किए जाते लेकिन फिर से लोग इकठ्ठे हो जाते।
The post राहत मिलते ही.. किताबों की खरीददारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment