शिमला में तबलीगी जमात वालों की पड़ताल

शिमला – दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का मामला सामने आने के बाद जहां हिमाचल प्रदेश में भी तलाश चल रही है। वहीं शिमला जिला भी इससे अछूता नहीं है। यहां पर भी कई मस्जिदें हैं, जहां पर समय-समय पर जमात आती रहती है। इसपर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। नेरवा में बाहर से आए लोगों को लेकर मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं, जिनकी पड़ताल चल रही है। वहीं जिला शिमला में दूसरे स्थानों पर भी पुलिस लोगों से पूछ रही है कि बाहर से कोई आया तो नहीं। उनका मकसद यहां पर जमात आदि के लोगों को ढूंढ़ना है क्योंकि यहां पर भी कई स्थानों पर मस्जिदें हैं, जहां पर समय-समय पर जमात आती है। इन दिनों कोई दिल्ली से यहां पर वापस आया हो या कोई दिल्ली गया हो इसकी पड़ताल चल रही है। जिला के शिमला शहर में ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं, जहां पर कई मस्जिदें भी हैं। अमूमन यहां पर जमात के लिए दूसरे राज्यों से लोग आते हैं। क्योंकि इस दौरान मामला गंभीर है इसलिए पुलिस इन मस्जिदों में लगातार दबिश दे रही है। यहां पर अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है और जहां मस्जिदों में भीड़भाड़ थी उसे भी पहले ही खाली करवा दिया गया था। इसी तरह से जिला के दूसरे क्षेत्रों जिनमें नेरवा प्रमुख है में भी पुलिस की कार्रवाई चल रही है जहां ऐसे कुछ लोगों के मामले सामने भी आ चुके हैं। उधर रोहडू, कोटखाई, रामपुर, सुन्नी क्षेत्रों में भी मस्जिदें हैं और जमात यहां पर आती रहती हैं। पुलिस इन क्षेत्रों में दबिश देकर लगातार पता कर रही है कि वहां पर बाहर से कोई व्यक्ति तो नहीं आए या फिर कोई बाहर गया हो। कोरोना वायरस के लिए यहां पर मुस्लिम समाज भी काफी जागरूक है, जिसने पहले से मस्जिदों को खाली करवा दिया है। अब कोई आएगा तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देनी होगी। सभी को सख्ती के साथ आदेशों की अनुपालना को कहा गया है।

The post शिमला में तबलीगी जमात वालों की पड़ताल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews