शिमला-शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहडू उपमंडल के तहत पेखा पंचायत के शिष्टवाड़ी गांव में लगी भीषण आग से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस अग्निकांड में मरने वाले युवक विकास के प्रति दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने बताया कि उपायुक्त अमित कश्यप ने मौके पर पहुंच कर प्रभावितों को तुरंत सहायता राशि प्रदान की। राहत राशि के तहत प्रभावित परिवारों को पांच हजार रुपए की राशि तथा मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में 35 वर्षीय विकास धाअुटू की जल कर मौत हो गई, जबकि सात मकान जल कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे 11 परिवार प्रभावित हुए हैं तथा एक मंदिर भी अग्निकांड में जल गया है। उन्होंने बताया कि दो अन्य आदमी इस हादसे में आंशिक रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को राशन, बरतन, कंबल, तरपाल आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से नुकसान का आकंलन कर रिपोर्ट सरकार को जल्द देने के आदेश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों को अधिक से अधिक सहायता दी जा सके। उन्होंने वन मंडलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को टीडी के तहत लकड़ी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री आवास योजना व अन्य योजना के तहत प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए घर निर्मित करने की अनुमति देने के निर्देश भी दिए ताकि प्रभावित परिवार जल्द से जल्द अपने मकानों का निर्माण कर सके। । इस दौरान उपमंडलाधिकारी रोहडू बीआर शर्मा, खंड विकास अधिकारी रोशन लाल शर्मा, तहसीलदार नरोतम गौड़, उप पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी,एसएचओ अश्वनी ठाकुर उपस्थित रहे।
The post अग्निकांड प्रभावित परिवारों को मिलेगा आशियाना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment