कोरोना…नेरवा को बड़ी राहत

नेरवा – नेरवा में 31 मार्च की रात क्वारंटाइन किए गए सभी ग्यारह लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से क्षेत्रवासियों ने राहत भरी सांस ली है। ये ग्यारह जमाती 31 मार्च को पांवटा के मिश्रवाला में एक जमात में शामिल होने के बाद चोरी छुपे एक पिकअप में नेरवा में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए पुलिस चैक पोस्ट झमराड़ी में पकड़े गए थे। इनके झमराड़ी पहुंचने पर प्रशासन ने एसडीएम चौपाल अनिल चौहान के नेतृत्व में तुरंत हरकत में आते हुए इन सभी को ग्राम पंचायत नेरवा के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन पर भेज दिया था। इस दौरान इन लोगों के स्वास्थ्य की निरंतर जांच जारी रही। शुक्रवार को इन सभी जमातियों के सैंपल नेगेटिव आने पर नेरवा के लिए एक राहत भरी खबर मानी जा सकती है। इसी प्रकार पांच मार्च को हरियाणा के मेवात से लौटे चार जमातियों को भी डीडीयू (रिप्पन) अस्पताल भेजा गया था। इन जमातियों के सैंपल की रिपोर्ट सात मार्च को पहले ही नेगेटिव आ चुकी है। इस प्रकार नेरवा में इस समय कोरोना का कोई भी संदिग्ध मामला नहीं है।  एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने बताया कि प्रशासनिक जानकारी के अनुसार क्षेत्र के करीब अढ़ाई दर्जन जमाती अभी भी हरियाणा के मेवात और पांवटा साहिब के मिश्रवाला में हैं एवं इन सभी जमातियों को संबंधित प्रशासन के द्वारा क्वारंटाइन में रखा गया है। अनिल चौहान ने नेरवा में क्वारंटाइन किए गए ग्यारह जमातियों के नेगेटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, फिर भी एहतियात के तौर पर इन लोगों को अभी एक सप्ताह तक क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके बाद मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।

The post कोरोना…नेरवा को बड़ी राहत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews