ठियोग – ठियोग के सब्जी उत्पादकों के लिए बेहद राहत भरी खबर है। कोरोना वायरस के कारण बंद पड़ी सब्जियों मंडियों के कारण किसानों को अपने उत्पाद को बेचने को लेकर चिंता सता रही थी, लेकिन अब किसानों के लिए ठियोग की सब्जी मंडी को कुछ समय के लिए खोल दिया जाएगा, ताकि किसान अपने उत्पाद को मंडी में बेच सकें। शुक्रवार से ठियोग में सब्जी मंडी में सब्जियों की खरीद का कार्य शुरू हो गया है। इन दिनों किसानों की फूलगोभी व मटर की फसल लगभग तैयार है। ऐसे में किसानों को चिंता रही थी कि लॉकडाउन के कारण कहीं उनकी सब्जियां सड़ न जाएं। एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि ठियोग सब्जी मंडी के आढ़ती एसोसिएशन के साथ बैठक करके सब्जी मंडी को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। नरेश शर्मा ने कहा कि रामपुर ढली तथा शिमला की मंडियों को शुरू किया जा चुका है, जहां पर प्रतिदिन थोक के भाव के मूल्य को जारी किया जा रहा है, ताकि कोई भी किसान इससे अधिक सब्जी न बेच सके। सब्जी मंडी सुबह सात से 11 बजे तक ही खुल पाएगी, जिसके बाद इसे बंद करना होगा। हालांकि प्रशासन ने कोरोना वायरस के कारण सब्जी उत्पादकों को सोषल डिस्टेसिंग को पूरा ख्याल रखने की अपील की है। सब्जी मंडी में आढ़तियों के अलावा किसानों को भी मास्क लगाकर मंडी में आना होगा। ठियोग के निचले इलाकों में इन दिनों फूलगोभी की फसल बिल्कुल तैयार हो चुकी है। ऐसे में किसानों को सब्जियों को लेकर बेहद चिंता सता रही थी। कोरोना वायरस के कारण अभी तक लाकडाउन के कारण बाजार आने तथा सब्जियों को बेचने को लेकर कोई आदेश नहीं हुए थे, लेकिन एपीएमसी तथा प्रषासन ने किसानों ने हित में यह फैसला लिया है। ठियोग में शुक्रवार को आढतियों ने दुकाने खोलकर सब्जियां खरीदी। हालांकि 11 बजे के बाद इसे बंद भी किया गया।
The post अब नहीं सड़ेंगी किसानों की सब्जियां appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment