शिमला-राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश में मिशन डिजिटल कोरो अवेयर अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियां कर रही है जिससे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा सके, और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतियोगिता रखी थी जिसका नाम था एक सिक्के के दो रुपए पहलू नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर जिसके अंतर्गत प्रतिभागी अलग-अलग प्रकार से पेंटिंग पोस्टर कविता वीडियो आदि के माध्यम से लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को बता रहे थे। इसी प्रतियोगिता में शिमला के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर तहसील जुब्बल की स्वयंसेवी कृतिका ने पेंटिंग बनाकर पहला स्थान हासिल किया और वही उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली की छात्रा आकांक्षा ने दूसरा स्थान हासिल किया है और तीसरा स्थान बिलासपुर जिला की स्वयंसेवी आरती ने हासिल किया है। इसके अलावा जिला कुल्लू की पेमल सिरमौर के शुभम और मंडी के प्रवीण को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डाक्टर एच एल शर्मा और विश्वविद्यालय समन्वयक प्रोफेसर बी आर ठाकुर ने भी विजेताओं को बधाई दी।
The post कृतिका फर्स्ट, तो आकांक्षा ने झटका दूसरा स्थान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment