कोरोना… हैलो, हम सब ठीक हैं

अब आईजीएमसी में सभी कोरोना प्रभावित अपने परिवार से कर पाएंगे बात

शिमला-अब आईजीएसमी में जो भी कोरोना प्रभावित आएगा वह अपने परिवार के साथ बात कर पाएगा। आईजीएमसी ने ये पहल अपने कोरोना आईसोलेशन वार्ड में की है, जिसमें इस क्षेत्र में एक मोबाइल फोन रखा जाएगा, जिसके लिए नई सिम भी खरीद ली गई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को भर्ती सभी कोरोना प्रभावितों ने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत की। बातचीत के दौरान प्रभावितों ने अपने परिवार से कहा कि वह ठीक है। उन सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका कोरोना टेस्ट जल्द लिया जाएगा। फिलहाल कोरोना के लिए आईजीएमसी अलर्ट है। जानकारी के मुताबिक आईजीएमसी में जो भी मरीज इलाज के  लिए आएगा उसे तीन बार स्कैन भी किया जाएगा, जिसमें तीन काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें एक के बाद एक काउंटर में मरीज की पूरी स्टडी करके उसे चिकित्सक के पास भेजा जाएगा। इनमें अब कोरोना प्रभावितों की हालत स्थिर है। गौर हो कि ये प्रभावित सुबह साढे़ छह बजे आईजीएमसी में कोरोना पॉजिटिव प्रभावित बड़ी ही सुरक्षा से अस्पताल लाए गए थे, जिसमें उन्हें अस्पताल कोरोना के लिए तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। नालागढ़ से आने वाले मरीजों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिसमें उनकी तबीयत के बारे में सही तरह से रिकॉर्ड तैयार करके उसे अस्पताल में चिकित्सक के पास भेजा जा रहा है। कैंसर और डायलिसिस के मरीजों को आईजीएमसी के माध्यम से मास्क और सेनेटाइजर दिए जा रहे हैं, जिसमें मरीज के साथ आए उनके तीमारदारों को भी सहायता दी जाने वाली है।

हैल्थ स्टाफ के मोबाइल बाहर

इलाज देने वाले हैल्थ स्टाफ को आइसोलेशन वार्ड में जाने से पहले अपने मोबाइल बाहर रखने होंगे। इलाज देने वाले स्टाफ का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आईजीएमसी में रोटेशन के हिसाब से डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें पलमनरी मेडिसिन, ऐनस्थीजिया और मेडिसिन विभाग के  डाक्टर्स क ो डूयूटी पर लगाया गया है, जिसमें सात दिन के बाद रोटेशन के हिसाब से ड्यूटी बदली जा रही है। डाक्टर्स को भी खास निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि वह सतर्कता से मरीजों का इलाज करें, जिसमें मेडिकल और पैरामेडिकल क ी ड्यूटी लगाई गई है।

The post कोरोना… हैलो, हम सब ठीक हैं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews